Friday, March 8, 2019

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और इसके फायदे


म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और इसके फायदे 
म्यूच्यूअल फण्ड  में हमारे और आपके जैसे ढेर सारे लोगों का पैसा इकट्ठा किया जाता है। इस पैसे को मैनेज करने की जिम्मेदारी एक फण्ड मैनेजर  की दी जाती है। ये फंड मैनेजर निवेश के मामलों का विशेषज्ञ होता है । ये मैनेजर शेयर या बॉन्ड में पैसे लगाकर ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने की कोशिश करता है। उसकी कोशिश होती है कि कम रिस्क उठाकर ज्यादा कमाई कैसे की जाए। इस तरह म्यूचुअल फंड के जरिए एक छोटा निवेशक भी विशेषज्ञ की सर्विसेज ले पाता है।

म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा तरीका है जिसमे आप बहुत पैसा कमा सकते है अगर इसमें आप पूर्ण जानकारी और समझदारी के साथ निवेश करते हैं। इसका सीधा सम्बन्ध स्टॉक मार्किट से है तो थोड़ा बहुत रिस्क भी  
रहता है इसके रस्ते में ,लेकिन अगर आपके पास पूर्ण जानकारी है इस फण्ड की तो रिस्क काम से काम हो सकती है और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  

म्यूचुअल फंड के फ़ायदे:

म्यूचुअल फंड का फायदा यह  है की  उसमें कैसे टैक्स सेविंग मिलती है, टैक्‍स सेविंग म्यूचुअल फंड इनकम टैक्‍स अधिनियम की धारा 80 सी के तहत निवेश पर आयकर में छूट का फायदा भी देता है। इसका मतलब है कि ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश पर आप आयकर की छूट ले सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में सेवि‍ंग की बात आते ही सबसे पहले बात होती है रि‍स्‍क की। अगर आप अपना पूरा पैसा कि‍सी एक कंपनी में इनवेस्‍ट कर दें और कि‍सी वजह से वह कंपनी डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब जाएगा। ऐसे में म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यही है कि‍ यहां आपके पैसे को अलग-अलग कंपनि‍यों में लगाया जाता है।

सभी म्यूचुअल फंड निवेशक जो हाई, मीडि‍यम या फि‍र लो रि‍स्‍क वाले फंड चूज करते हैं। वे पैसे के रि‍टर्न को देखते हुए ही इन्‍हें चुनते हैं। इसका मतलब है कि वे या तो एक ऐसा फंड चुन सकते हैं जहां कम समय में अच्‍छा रि‍टर्न मि‍ल जाए। वहीं, दूसरी ओर वे लंबी अवधि को चुनते हैं जहां लंबे समय में प्‍लानि‍ंग के साथ पैसे को इनवेस्‍ट कि‍या जा सके।

आपको बता दें कि‍ आप यहां रि‍स्‍क को भी अपने हि‍साब से मैनेज कर सकते हैं। जैसे यहां तीन कैटेगि‍री हाई रि‍स्‍क, मीडि‍यम रि‍स्‍क और लो रि‍स्‍क। जब आप एक म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके पास दो विकल्प होतेे हैं। इसमें एक ऑप्‍शन है कि‍ आप रेगुलर फंड में निवेश करें और दूसरा यह है कि‍ आप टैक्‍स सेवर फंड में नि‍वेश करें।

For more information Best Advisory Company in Indore

No comments:

Post a Comment