Thursday, June 27, 2019

सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, 39,500 के पार पहुंचा सेंसेक्स



दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 5.67 अंकों की गिरावट के साथ 39586.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी छह अंकों की गिरावट के बाद 11841.50 के स्तर पर बंद हुआ। 


ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दूसरे कारोबारी दिन एम एंड एम, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग और भारती इंफ्राटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इनमें टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और यूपीएल के शेयर शामिल हैं। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ऑटो हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं एनर्जी, मेटल और आईटी लाल निशान पर बंद हुए। 

हरे निशान पर खुला था बाजार

गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 74.75 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 39666.83 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.90 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 11869.40 के स्तर पर खुला था। 

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 157.14 अंकों की बढ़त के साथ 39592.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के बाद 11847.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

इसलिए आई गिरावट

कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से सटोरियों के सौदा कम किए जाने से वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,407.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा कारोबार में चांदी 237 रुपये टूटी

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी 237 रुपये टूटकर 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 237 रुपये यानी 0.63 फीसदी गिरकर 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 10,708 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार , सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 248 रुपये यानी 0.65 फीसदी घटकर 38,146 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 11,109 लॉट का कारोबार हुआ। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 0.72 फीसदी गिरी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.72 फीसदी गिरकर 15.27 डॉलर प्रति औंस पर रही।

No comments:

Post a Comment